MP PATWARI RECRUITMENT 9235 POST 2017
मध्यप्रदेश में पटवारी के 9235 पदो हेतु ऑनलाईन आवेदन आमत्रित करता है। उक्त पटवारी में CPCT
अनिवार्य किया गया पर अब CPCT नियुक्ति के 2 वर्ष के भीतर पास करना अनिवार्य किया गया है।
अभ्यार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहियें।
पद का नाम – पटवारी
योग्यता – केवल स्नातक किसी भी विषय से (बीए⁄ बीकॉम⁄ बीएससी⁄ बीई⁄ बीसीए अथवा समकक्ष)
आयु – 18 से 40 वर्ष
आयु में छूट – ओबीसी⁄ एससी⁄ एसटी⁄ विकलांग एवं समस्त महिला – 45 वर्ष
वेतन – 5200 से 20200 ग्रेड पे 2100 रू०
फीस – सामान्य – 570 रू० एवं ओबीसी⁄एससी⁄एसटी⁄विकलांग – 320 रू०
अंतिम तिथि – 11 नवम्बर 2017 परीक्षा तिथि –09 एवं 31 दिसम्बर 2017
परीक्षा सेन्टर – ग्वालियर‚ भोपाल‚ सागर‚ जबलपुर‚ इन्दौर‚ सतना‚ रतलाम‚ उज्जैन
कटनी‚ दमोह‚ मंदसौर‚ नीमच‚सीधी‚ खंडवा
सिलेबस – समान्य ज्ञान‚ सामान्य गणित व अभिरूचि‚ सामान्य हिन्दी‚
ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायतीराज‚ कम्प्यूटर विज्ञान
मित्रो इस बार फार्म व्यापम के माध्यम से भरा जाना है अस्तु अभ्यार्थी अपने आधार कार्ड
में मोबाईल नं अपडेट करवा लें।