म० प्र० के 51 जिलो में संचालित एकीकृत बाल विकास आंगनवाडियों में कार्यकर्ता⁄ सहायिकाओ एवं
मिनि आंगवबाडी सहायिकाओ के रिक्त 2140 पदो पर आवेदन कर सकते है।
अभ्यार्थी को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीक जिले के महिला बालविकास परियोजना केन्द्र पर
जाकर अपने वार्ड क्र० या गांव में रिक्त पदो की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। उक्त फोर्म के लिये अभ्यार्थी
को उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है।
पद का नाम – कार्यकर्ता⁄ सहायिकाओ एवं मिनि आंगवबाडी सहायिका
पदो की संख्या – 2140
आयु – 18 से 45 वर्ष
योग्यता – 8 वीं एवं 12 वीं पास
वेतन – म़प्र शासन मानदेय आधारित
उक्त फार्म को भर कर अपने नजदीक जिले के महिला बालविकास परियोजना केन्द्र पद जमा करने की
अंतिम तिथि – 30⁄11⁄2017 तक जमा कर देवे।
अधिक जानकारी के लिये – http://mpwcdmis.gov.in का अवलोकन करें।