NY

WELCOME TO HINDI GOVT JOB::: NAYAKNYKJOB.BLOGSPOT.COM

Ads Area

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, 1- रेसीडेन्सी क्षेत्र, इन्दौर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र 
1 आवेदक अपने साथ निम्न में से कोई एक मान्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाये । बिना मान्य पहचान पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रदान नहीं किया जायेगा (मान्य पहचान पत्र : 1-मतदाता परिचय पत्र , 2-आधार कार्ड , 3-आयकर का पेन कार्ड ।
परीक्षा कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक पर ही बैठे एवं उत्तर-पुस्तिका पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अवश्य करें। प्रश्न पत्र के सेट के गोले को काले पेन से ध्यान से भरें,समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करें। उत्तर पत्रक मे सही उत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही भरे, सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है | सेट का गोला न भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा|
3 परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज़ जैसे बालों को बांधने का क्लचर/ बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वालेट, टोपी वर्जित है।

प्रवेश पत्र /Admit Card के लिये क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.